Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

उ0प्र0 स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन्सिक साइन्स लखनऊ में बड़े मंगल के अवसर पर हुआ विशाल भण्डारा

द्वितीय शैक्षणिक सत्र 2024-25 के बीटेक-एमटेक पाँच वर्षीय एकीकृत कोर्स में प्रवेश हेतु काउंसलिंग का शुभारम्भ

निदेशक, UPSIFS ने संस्थान के उत्तरोत्तर वृद्धि के साथ-साथ समस्त स्टाफ एवं छात्रों के मंगल जीवन की कामना की

Lucknow news today । यूपी की राजधानी लखनऊ में उ प्र स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन्सिक साइन्स के परिसर के मुख्य द्वार पर ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया ।


उ0प्र0 स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन्सिक साइन्स लखनऊ में निदेशक डॉ0 जी के गोस्वामी ने ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । डॉ0 जी0के0 गोस्वामी ने बताया कि संस्थान में इस प्रकार का यह पहला आयोजन है जिसमें विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया है । उन्होंने इस अवसर पर हनुमान जी का पूजन कर इस संस्थान के उत्तरोत्तर वृद्धि के साथ-साथ छात्र तथा समस्त स्टाफ के मंगल जीवन की कामना की । भण्डारे में यूपीएसआईएफएस के छात्र-छात्राओं एवं परिसर के आस-पास के स्थित के गाँव के लोगों द्वारा हजारों की संख्या में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया गया ।


संस्थान के निदेशक श्री गोस्वामी ने यह भी बताया कि आज यूपीएसआईएफएस, लखनऊ के दूसरे शैक्षणिक सत्र 2024-25 के बीटेक-एमटेक पाँच वर्षीय एकीकृत कोर्स में प्रवेश हेतु काउंसलिंग का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर प्रवेश लेने आये बच्चे एवं अभिभावकों के साथ एक बैठक कर उन्हें नये एडमीशन के लिये शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि नये शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वाले बच्चो के प्रति हमारी जिम्मेदारियाँ महत्वपूर्ण है । बच्चे यहाँ से मात्र डिग्री लेकर नही निकलेंगे, बल्कि अपने विषयों में एक निपुण एवं कुशल नागरिक बन कर देश विदेश में संस्थान का नाम रोशन करेंगे ।


इस अवसर पर संस्थान के अपर निदेशक राजीव मल्होत्रा, उपनिदेशक चिरंजीव मुखर्जी एवं प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार यादव, सहायक कुलसचिव डॉ0 गौरव कुमार राय, डॉ0 अजिता सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी संतोष कुमार तिवारी एवं प्रतिसार निरीक्षक सतीश सचान सहित संस्थान के समस्त स्टाफ ने प्रसाद वितरण कर भण्डारे को सकुशल सम्पन्न कराया ।

Leave a Comment