जालौन जिले में बड़ी संख्या में युवाओं ने ली सपा की सदस्यता,, युवजन सभा जिलाध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

Samajwadi party news : उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में रविवार को कई युवाओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है। युवजन सभा जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव ने पार्टी की नीतियों से सदस्यता लेने वाले सभी को सदस्यता ग्रहण कराने के बाद उन्हें बधाई दी ।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी सरकार ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब युवाओं में सपा का क्रेज बढ़ने लगा है। इसी से प्रभावित होकर जालौन जिले में बड़ी संख्या में युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

युवजन सभा जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी

आज जालौन जनपद में हुये इस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के सम्बंध में सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव ने बताया कि छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान के तहत बडी संख्या में नौजवान साथियों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव में आस्था रखते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इन्होंने ली सदस्यता

आज सदस्यता लेने वालों के सम्बंध में जिलाध्यक्ष ने बताया कि शाहरुख़ ख़ान, प्रदुम कुमार, आदर्श अहिरवार, राघवेंद्र अहिरवार,शिवम् कुशवाह, इब्राहिम, इरफ़ान,गोलू प्रजापति, मंगल सिंह, लव कुशवाहा , ऋषभ मंसूरी आदि समेत कई अन्य नौजवान साथियों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली।

Leave a Comment