Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रेमी युगल ने एक साथ ट्रेन के आगे छलांग लगाकर लगाया मौत को गले,,यूपी के इस जनपद में हुई दुःखद घटना

दोनों मृतक रिश्ते में भाई-बहिन लगते थे

Jalaun / Kalpi news today । प्यार परवान नहीं चढ़ा तो प्रेमी युगल ने जान दे दी। गुरुवार सुबह उन्होंने दुपट्टे में एक दूसरे को बांधकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी थी। दोनों पहले से ही एक दूसरे के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे छौंक गांव के ग्रामीण दैनिक दिनचर्या के लिए घरों से खेतों की तरफ निकले थे इसी बीच उन्होंने देखा कि रेल पटरी पर एक युवक और युवती एक साथ पटरी पर खडे़ है और झाँसी की तरफ से रेलगाड़ी आने की आवाज आ रही है और जब तक वह लोग युगल तक पहुंचते इससे रेलगाड़ी आ गयी और उन्हें रौंदते हुए निकल गई थी। इस घटना में मौके पर ही दोनो की मौत हो गई थी।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

ग्रामीणों ने युवक और युवती की मौत की सूचना पुलिस को दी तो आनन फानन मौके पर आये ज्ञान भारती पुलिस चैकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार ने दोनों शवों को कब्जे में लिया तो उनके पास से मिले दस्तावेजों से युवक की पहचान क्षेत्र के ग्राम बरदौली निवासी मनीष अहिरवार पुत्र ब्रजलाल उम्र 22 वर्ष तो युवती की शिनाख्त दीक्षा पुत्री नरेन्द्र कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी हिंगुटा कोंच हाल निवास सुशील नगर उरई के रूप में हुई थी। घटना की सूचना घटनास्थल से महज कुछ दूर स्थित मृतक मनीष के घर पहुंची तो हड़कम्प मच गया और उसके बाद जो जानकारी सामने आई उसके मुताबिक मृतका युवक के चचेरे मामा की पुत्री थी जो रिश्ते में उसकी बहिन लगती थी लेकिन उनके बीच काफी दिनों से प्रेमप्रसंग चल रहा था और इसी के चलते युवती वुधवार को उरई स्थित घर से चुपचाप निकल आई थी और कालपी में आकर युवक से मिली थी और तभी से दोनों गायब थे इस दौरान परिजनों ने उनकी खोज भी की थी और उन्हें फोन पर ऐसा न करने की नसीहत दी थी जो शायद उन्हें मंजूर नही था। सूत्रों की माने तो उन्हें बुधवार रात गांव के आसपास साथ साथ देखा गया था हालांकि युवक घर जाने का साहस नहीं जुटा पाया था लेकिन साथ जी न सके तो साथ मरने की कसम लेकर गुरूवार सुबह उन्होंने एक साथ रेलगाड़ी के आगे कूंदकर जान दे दी है। पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर एक साथ पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Leave a Comment