Uttrakhand news today ।उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई । केमिकल फैक्ट्री में लगी आग की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार में स्थित केमिकल की फैक्ट्री में आज सुबह लोगों ने धुआं उठता देखा और देखते ही देखते वहां आग की लपटें निकलने लगी । बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह फैक्ट्री स्थित है उसके आसपास भी कई और फैक्ट्रियां स्थित है।
केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
CFO ने दी जानकारी
हरिद्वार में स्थित केमिकल फेक्ट्री में आग लगने की सूचना पर सीएफओ अभिनव त्यागी भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि फेक्ट्री में प्लास्टिक बनाने का काम हो रहा था। और फेक्ट्री में कई हजार किलो केमिकल रखा था इसको ध्यान में रखते हुए हरिद्वार जनपद के साथ ऋषिकेश देहरादून से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवा ली गयी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
उन्होंने बताया कि वह जब पहुंचे तो 30- 40 लोग फंसे हुए थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है और कड़ी मशक्कत के बाद आंख भर का भूखा दिया गया है।