
Lucknow News Today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में बुधवार को गोदरेज कंपनी के गोदाम में आग लग गई । अचानक लगी इस आग की लपटें आसमान में काफी दूर तक देखी जा रही थी । बताया जा रहा है कि सिलेंडर में ब्लास्ट होने से अफरातफरी का माहौल हो गया।

सूचना पाकर मौके पर दमकल की दर्जन भर गाड़ियां आग बुझाने की मशक्कत में डटी हुई है। गोदरेज कंपनी में आग लगने के बाद फ्रिज वाशिंग मशीन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गए हैं। अभी यह पता नहीं लग पाया है कि आग लगने का कारण क्या है।
भिठौली के पास है गोदाम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में स्थित भिठौली चौराहे के पास गोदरेज कम्पनी का गोदाम बना हुआ है। आज सुबह इस गोदाम से लोगों ने धुंए के गुबार उठते देखे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।

आग लगने की सूचना के बाद दमकल की लगभग 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। गोदरेज कम्पनी के गोदाम में लगी आग के जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
