
Muzaffarnagar news today । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में आज एक बहुत ही दर्दनाक घटना मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद के नई मंडी क्षेत्र में बाइक सवार पुलिसकर्मी दंपति को एक डंपर ने बुरी तरह रौंद दिया । बताया जा रहा है कि इस घटना में महिला पुलिस कर्मी डंपर में फस गई और चालक उसे काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया आगे जाकर डंपर में आग लग गई जिससे महिला की भी जलकर मौत हो गई जबकि महिला का पति भी डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई।

इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दंपत्ति पुलिस कर्मी थे और दोनों आज सुबह अपनी ड्यूटी पर बाइक से जा रहे थे तभी रास्ते में यह घटना हो गई और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह हुई घटना
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद के सरसावा के रहने वाले सुधीर कुमार और सोनिया दोनों पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि दोनों की की पोस्टिंग मुरादाबाद जनपद में थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सुबह सुधीर और सोनिया बाइक से अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे अभी दोनों मुजफ्फरनगर जनपद की नई मंडी थाना क्षेत्र में ही पहुंचे थे तभी एक डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में सुधीर की मौत हो गई जबकि सोनिया डंपर में फंस गई इसके बाद भी डंपर चालक ने गाड़ी को ना रोक कर आगे बढ़ाई और गाड़ी आगे जाकर एक खंदक में उतर गई और वहां से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई और देखते ही देखते डंपर में आग लग गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में सोनिया की भी जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । फिलहाल पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है।
