Shamli news today। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में गुरुवार को एक बहुत ही दर्दनाक हादसा प्रकाश मैं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शामली के के झिझाना मोहल्ले क्षेत्र में नहाते समय दो बच्चियों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई । अचानक हुई दो बच्चियों की मौत की सूचना के घर में कोहराम मच गया है ।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार शामली जनपद के झिझाना क्षेत्र के शेखा मैदान में रहने वाली दो बच्चियां आज सुबह अपने घर में नहाने के लिए गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी समय दोनों बहने वहां करंट की चपेट में आ गई और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई ।
दरवाजे से छू गया टूटा हुआ तार
बताया जा रहा है कि घर के अंदर समरसेबल चला कर के दोनों बच्चियां नहा रही थी और जहां पर समरसेबल लगा था वहां से बिजली का एक तार जा रहा था जो टूट कर लोहे के दरवाजे में छू गया और इस दरवाजे को बच्चियों ने छू लिया जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल एक साथ हुई दो बच्चियों की मौत से घर में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि एक बच्ची की उम्र 8 साल है और दूसरे की उम्र 6 साल है।