
Jalaun news today । जालौन कोतवाली क्षेत्र में विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे एक वारंटी को कोतवाली पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद निवासी जयनारायण वर्ष 2017 में दर्ज सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में न्यायालय द्वारा वांछित चल रहा था। मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वारंटी अपने गांव में है। सूचना मिलने पर मौके पर पहंची पुलिस ने आरोपी को पकड़कर न्यायलय में पेश किया है।