बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा,,चालक को झपकी आने से ट्रक के पीछे घुसी कार

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कार चालक को झपकी आने पर कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। जबकि कार सवार तीन व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एक्सप्रेसवे एंबुलेंस सेवा द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया।
रविवार की सुबह एक कार में सवार व्यापारी श्रवण पुत्र रामदयाल (35) निवासी बिरवा थाना बेबरू जनपद बांदा, चंद्रपाल (30) पुत्र देवीदयाल निवासी द्वारिका सेक्टर दिल्ली, गणेश कुमार (45) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी विजयगढ़ी थाना बटरोरखान जिला अल्मोड़ा उत्तराखंड व्यापार के सिलसिले में मथुरा से कार लेकर बांदा जहा रहे थे। सुबह करीब छह बजे वह बुंदलेखंड एक्सप्रेस के छिरिया चौकी अंतर्गत किमी संख्या 205 पर पहुंचे। उसी समय उनके आगे एक ट्रक चल रहा था। ट्रक के पीछे चल कार चला रहे चालक को अचानक से झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उ़ गए। टक्कर के बाद कार के एअरबैग खुलकर फट तक गए। हालांकि एअर बैग खुलने से कार सवारों की जान बच गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बुंदेलखंड एक्सप्रसे वे के कर्मचारियों ने घायला को किसी तरह कार से बाहर निकाला और उन्हें एक्सप्रेस वे एंबुलेंस सेवा द्वारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की जानकारी लेकर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment