कबाड़ का काम करने वालो पर टैक्स चोरी का आरोप,,

Jalaun news today ।जालौन नगर के कबाड़ व्यापार में जमकर जीएसटी चोरी कर राजस्व को चूना लगाया जा रहा है परंतु इस मामले में संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से व्यापार करने वाले दुकानदार बेखौफ होकर कबाड़ के कारोबार में जीएसटी चोरी में लगे हैं।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन नगर मध्यप्रदेश की सीमा से जुड़ा होने के कारण जीएसटी चोरी का गढ़ बनता जा रहा है। नगर में कई व्यापारी लोहा व अन्य वस्तुओं के कबाड़ का कारोबार कर रहे हैं। इन व्यापारियों के लगभग प्रतिदिन ही कबाड़ से लदे ट्रक ग्वालियर, अलीगढ़, कानपुर आदि स्थानों पर टैक्स चोरी कर व फर्जी कागजों के जरिए भेजे जा रहे हैं। आरोप है कि नगर के कबाड़ का लाखों का कारोबार किया जा रहा है। जिसमें से अधिकांश दुकानदार जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत नहीं हैं। फर्जी कागजातों के सहारे कबाड़ को बाहर भेजकर सरकार को लाखों रुपयों का राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। नगर के वसीम, रामजी, दिनेश कुमार, नीरज आदि का कहना है कि कबाड़ का सामान लेकर जाने वाले ट्रकों को कमाई का जरिया बना लिया गया है। जिसके चलते अधिकारी भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। उन्होंने डीएम से मांग करते हुए कहा कि नगर में कबाड़ के व्यापार में लगी दुकानों को चेक किया जाए और टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Leave a Comment