रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन कोतवाली के ग्राम औरेखी में चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण व नकदी चुराई। घर में हुई लगभग ढाई लाख की चोरी की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मुआयना कर नमूने एकत्रित किए।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी सुरेंद्र सिंह कुशवाहा दिबियापुर में पंचायती राज विभाग में नौकरी करते हैं।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात वह ड्यूटी पर थे और घर सूना था। सुने घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए और बक्से का ताला काटकर उसमें रखी सोने की तीन अंगूठी, झुमकी, जंजीर व कान के बाला समेत लगभग 200 ग्राम चांदी की तोड़िया व सेट बिछिया चोरी कर ले गए। इसके अलावा कमरे में टंगे पेंट में रखे पांच हजार रुपये नकद भी चोरी कर लिए। जबकि वहीं खूंटी पर टंगे मंगलसूत्र पर चोरों की नजर नहीं पड़ी। जिसके चलते मंगलसूत्र चोरी होने से बच गया। सुबह जब पड़ोसियों ने जानकारी दी तो वह घर पहुंचे। तत्काल उन्होंने डायल 112 और छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी को इसकी सूचना दी। पीड़ित गृहस्वामी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया और जानकारी ली।
