रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन नगर क्षेत्र में स्वच्छता, नागरिक सुविधाएं और शहरी विकास कार्यों की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी एवं अपर निदेशक, नगरीय निकाय निदेशालय, ऋतु सुहास ने प्रतापपुरा रोड स्थित कान्हा गौशाला, एमआरएफ सेंटर, डंप साइट (कूड़ा संग्रह व निदान केंद्र) और लौना रोड स्थित मॉडल सार्वजनिक शौचालय का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और व्यवस्थाओं पर संतोष भी जताया।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती ऋतु सुहास ने सबसे पहले एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां चल रहे कचरा छंटाई एवं निस्तारण कार्य को देखा और इसके प्रभावी संचालन पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने डंप साइट पर एकत्रित कचरे के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए ताकि वर्षा ऋतु से पहले जलभराव व गंदगी की समस्या उत्पन्न न हो। इसके बाद उन्होंने प्रतापपुरा रोड स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां गोवंश के लिए हरे चारे, पीने के पानी, छाया और दवाओं की उपलब्धता को उपयुक्त पाया। गोशाला में वर्मी कम्पोस्ट प्लांट के संचालन की सराहना करते हुए उन्होंने इसे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर मॉडल बताया। साथ ही उन्होंने यहां सौर ऊर्जा आधारित सोलर प्लांट लगाए जाने के निर्देश भी दिए, जिससे गौशाला की ऊर्जा आवश्यकताओं को पर्यावरण-संवेदनशील तरीके से पूरा किया जा सके। निरीक्षण के अंतिम चरण में वह लौना रोड स्थित मॉडल सार्वजनिक शौचालय पहुंचीं। वहां उन्होंने साफ-सफाई, जल आपूर्ति और रख-रखाव व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाते हुए उन्होंने नगरपालिका प्रशासन की सराहना की और जनहित में ऐसी सुविधाओं को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए मार्गदर्शन भी दिया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे, उरई अधिशासी अधिकारी राम अचल कुरील, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, अवर अभियंता प्रवीण कुमार, राजस्व निरीक्षक अनूप कुमार, एसबीएम प्रभारी सुश्री रविंदर सलूजा, लिपिक कमलेश त्रिपाठी आदि शामिल रहे।

