भारतीय सिनेमा में सफल पारी खेलने के बाद बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अब राजनीति की पारी खेलेंगे । आज बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने मुंबई में शिवसेना शिंदे गुट की सदस्यता ग्रहण की । उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई।
उल्लेखनीय है कि भारतीय फ़िल्म जगत के मशहूर अभिनेता गोविंदा ने पिछले 40 वर्षों में कई सुपर डुपर हिट फिल्में दी है। आज भी बड़ी संख्या में अभिनेता गोविंदा के फैन उनके डांस के दीवाने हैं। फिल्म जगत के अभिनेता गोविंदा ने आज अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर दी है । उन्होंने मुंबई में शिवसेना शिंदे गुट की सदस्यता ग्रहण की । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें पार्टी का पाठ का पहनकर ग्रहण कराई।