(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन नगर में रंगों के त्योहार के बाद नगर के कायस्थों ने चित्रगुप्त समिति के तत्वावधान में चैत्र मास की द्वितीया को कुल देवता भगवान चित्रगुप्त की सामूहिक पूजा अर्चना की। जिसमें समाज के उत्थान पर चर्चा की।
मोहल्ला नारोभास्कर स्थित वीरेंद्र भवन में कायस्थ समाज के कार्यक्रम में अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि सभी कायस्थ 12 उपजाति के उपनामों को छोड़कर कायस्थ लिखना शुरू करें। सुशील श्रीवास्तव ने नई कार्यकारिणी से संगठन को मजबूत करने के लिए सभी से अपनी क्षमता व अपने स्तर से सहयोग करने की अपील की। इस दौरान कायस्थ समाज के लोगों ने कुल देवता भगवान चित्रगुप्त की सामूहिक पूजा अर्चना और आरती की। साथ ही कायस्थों के उत्थान व कल्याण के लिए प्रार्थना की। युवाओं और बच्चों ने जमकर गुलाल से होली खेली और मस्तिष्क पर अबीर लगाकर एवं गले मिलकर शुभकामनाएं दी। चित्रगुप्त समिति के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव व मंत्री अरविंद श्रीवास्तव, संरक्षक रमेशचंद्र श्रीवास्तव दादा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शैलेंद्र श्रीवास्तव ने नगर के कायस्थ परिवारों में कुलदेवता को फोटो स्वरूप में पहुंचाने के लिए फोटो वितरित की। इस मौके पर दिलीप श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव, मृत्युंजय श्रीवास्तव, विजय निगम, पंकज, अवनींद्र, श्रवण कुमार, कौशल किशोर, विनय, पवन, नरेंद्र, अरविंद, हिमांक, प्रतीक, सौरभ, अनुराग, अभिषेक, अजय, शेखर, विकास, नरेंद्र, जितेंद्र, पवन, पंकज, प्रखर, अनिल, सुधीर, गौरव, आदर्श, हरिओम आदि मौजूद रहे।

