
Rajsthan news today । राजस्थान के अजमेर में गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक होटल में भीषण आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है । आग कैसे और किन कारणों से लगी है पूरे मामले की जांच की जा रही है।
अजमेर के होटल नाज में लगी आग

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के अजमेर शहर में स्थित होटल नाच में आज सुबह लोगों ने धुंआ निकलता देखा। बताया जा रहा है कि जिस समय होटल में आग लगी उस समय वहाँ पर ठहरे कई लोग फंस गए। इसकी सूचना स्थानीय निवासियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को दी । सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगो को बाहर निकाल आग पर काबू पा लिया।
फायर अधिकारी ने मीडिया से कही यह बात

अजमेर के नाज होटल में लगी आग के संबंध में फायर अधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि डिग्गी बाजार में स्थित नाज होटल में आग लगने की सूचना मिली थी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और आदमी तुरंत पहुंच गए और उसमें कई लोग फंसे हुए थे उन्हें बचा लिया गया। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया । फायर अधिकारी ने बताया कि करीब पांच लोगों को उन्होंने रेस्क्यू किया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।