Jalaun news today ।जालौन में बीएसएनएल आफिस से नेटवर्क एवं अन्य समस्याओं को लेकर मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एजीएम ने स्थानीय कार्यालय का निरीक्षण किया और नेटवर्क संबंधी समस्या का निस्तारण कराया।
एक समय था जब लोग सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल पर भरोसा करते दिखते थे। लेकिन प्राइवेट दूसरसंचार कंपनियों के आने के बाद और उनकी बेहतर नेटवर्क प्रणाली के चलते लोगों का बीएसएनएल से मोहभंग होने लगा। कभी सिग्नल गुम होने तो कभी नेटवर्क की स्पीड कप होने के चलते लोगों ने बीएसएनएल से दूरी बना ली। हालांकि अब फोरजी की जंग में बीएसएनएल भी दावेदारी प्रस्तुत करती दिख रही है। नेटवर्क को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कीमतें भी आकर्षक रखी जा रही है। शिकायतों के समाधान के भी प्रयास किए जा रहे हैं। अशफाक राईन ने नगर के मोहल्ला चिमनदुबे, खटीकान आदि में पर्याप्त नेटवर्क न आने और नेट आने पर स्पीड भी आशा के अनुरूप न आने की शिकायत की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए विभाग के एजीएम महेश कुमार त्रिपाठी मंगलवार की दोपहर बीएसएनएल कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीओ बृजराज सिंह व जेई गजेंद्र सिंह कुशवाहा के साथ बैठ कर समस्या के बारे में जानकारी ली और नेटवर्क संबंधी समस्या की जांच कराई। गहनता से जांच की गई तो पता चला कि नेटवर्क की समस्या माड्यूल में खराबी के कारण आ रही है। जिस पर उन्होंने मॉड्यूल को बदलवाने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने कार्यालय में अनुपयोगी हो चुके उपकरणों का भी निरीक्षण कर निस्तारण के लिए सूची बनाने की बात कही। एसडीओ ने बताया कि नगर में फोर जी सेवा व फाइबर कनेक्शन लांच होने एवं बेसिक फोन सेवा लगभग बंद होने के बाद एक्सचेंज में लगे तमाम उपकरण अनुपयोगी हो चुके हैं। जिस पर एजीएम ने अनुपयोगी उपकरणों सूची उपलब्घ कराने और अनुपयोगी सामान को हटवा कर जगह खाली कराने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने उन्होंने ट्रांसमिशन रुम समेत भवन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
चोर काट ले गए बिजली के तार,,कई गांव में गुल हुई बिजली,,
uttampukarnews
सुबह से निकली धूप,,खिले लोगों के चेहरे,, जमकर उठाया लुत्फ
uttampukarnews