Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विद्यालय निर्माण के लिए भेजी धनराशि में घपले का आरोप,,,न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज

Allegation of fraud in funds sent for school construction, case registered on court orders

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । विद्यालय निर्माण के लिए सोसाइटी द्वारा भेजी गई धनराशि का करीब 25 फीसदी हिस्सा को मैनेजर द्वारा हड़पे जाने की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर में प्रतापपुरा रोड स्थित सेंट पॉल्स स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर सनी जेम्स ने न्यायालय को बताया था कि कैथोलिक डायोसीज ऑफ झांसी एजूकेशन सोसाइटी द्वारा वर्ष 2016-17 से संचालित इस स्कूल में प्रबंधक फादर हेरोल्ड निवासी कैंट झांसी थे। जब विद्यालय के निर्माण के दौरान रुपयों की आवश्यकता हुई तो उन्होंने सोसाइटी के अध्यक्ष से धन मांगा तो अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि विद्यालय को वर्ष 2016 से 2017 के मध्य एक करोड़ 15 लाख, 38 हजार 896 रुपये भेजे जा चुके हैं। सोसाइटी के पास निधि कम होने की वजह से और धन नहीं दिया जा सकता। इसको लेकर जब उन्होंने प्रबंधक से हिसाब मांगा तो वह देने में आनाकानी करने रहे और बताया कि निर्माण में पूरी धनराशि खर्च हो चुकी है। बार बार हिसाब मांगने के बाद भी उन्होंने हिसाब नहीं दिया बल्कि अपना स्थानांतरण करा लिया। जब उन्होंने अपने स्तर से जानकारी की तो पता चला कि प्रबंधक ने विद्यालय को निर्माण के लिए मिली धनराशि का करीब 25 फीसदी हिस्सा अपने निजी खाते एवं अपने रिश्तेदारों के खातों में स्थानांतरण कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधक ने विद्य़ालय के लिए मिली धनराशि का गबन कर लिया है। इस मामले में न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए थे। कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

Leave a Comment