रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में रंगबाजी को लेकर चार लोग घर पर आकर गाली-गलौज कर घर में घुसने लगे। जब महिलाओं ने रोका तो आरोपित ने परिवार के लोगों के साथ अभद्रता कर दी। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरयाना निवासी हिमांशु ने बताया कि वह सुबह 10 बजे घर परिवार के साथ थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी प्रेम बिहारी, कृष्ण मुरारी, अभिषेक उर्फ दद्दा व प्रांशु आ गए और रंगबाजी दिखाते हुए गाली-गलौज कर घर में घुसने लगे। जब चाची राजेश्वरी व बहिन इति ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी अभद्रता करने लगे। इसे देखकर जब उन्होंने डायल 112 को फोन किया तो पुलिस को आता देख वह देख लेने व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से कर दी है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच की जा रही है।
