Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में आम रास्ते पर गांव के ही व्यक्ति द्वारा पानी रोकने से जलभराव हो रहा है। इसके अलावा आम रास्ते पर सीढ़ियां बनाने की शिकायत ग्रामीण ने एसडीएम से की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा निवासी रजपाल सिंह ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मकान के पास उनके पड़ोसी ने आम रास्ते पर पानी को रोकने के लिए बंधा डाल दिया है। बारिश होने पर बारिश व नालियों का गंदा पानी उसके और अन्य घरों में भर जाता है। जिससे घर का सामान खराब हो जाता है। इसके अलावा घर के बगल से खडंजा निकला है। जिस पर अतिक्रमण कर पड़ोसी अवैध रूप से सीढ़ियां बना रहा है। आम रास्ते में सीढियां बनने से किसानों को ट्रैक्टर आदि व चार पहिया वाहन निकलाने में दिक्कत होगी। यदि पड़ोसी को कोई रोकता टोकता है तो वह झगड़ा फसाद पर आमादा हो जाता है। पीड़ित ग्रामीण ने एसडीएम से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।