Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं माने गांव वाले,,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के जगतपुरा में सड़क सही न होने के चलते ग्रामीणों ने लोकसभा चुनावों का बहिष्कार किया। एसडीएम व सीओ के समझाने के बाद भी लोग नहीं माने और गांव में किसी भी व्यक्ति ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा नहीं लिया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम जगतपुरा में काफी समय से सड़क सही नहीं है। गांव के लोेग कई बार सड़क बनवाने की ामांग कर चुके हैं। इसके बाद भी सड़क की दशा सही नहीं हुई है। जिसके चलते ग्रामीण नाराज थे। ग्रामीणों ने विघानसभा चुनावों में भी बहिष्कार किया था। लेकिन तब तत्कालीन एडीएम पूनम एवं एएसपी असीम चौधरी मौके पर पहुंचे थे और ग्रामीणों को सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन आश्वासन के बाद भी अब तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। जिसके चलते ग्रामीण और अधिक नाराज थे। ग्रामीणों ने सुबह से ही चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी थी। बूथ पर जब कोई भी व्यक्ति मतदान के लिए नहीं पहुंचा और इसकी सूचना जब एसडीएम अतुल कुमार व सीओ रामसिंह को दी गई। सूचना मिलते ही वह तत्काल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। घंटों समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने और बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा। ग्रामीण सड़क बनवाने की मांग पर अड़े रहे।

इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह सेंगर भी गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से वोट डालने की अपील की। लेकिन ग्रामीण सड़क नहीं तो वोट नहीं की तर्ज पर वोटिंग करने से किनारा किए रहे। समाचार लिखे जाने तक गांव में किसी भी व्यक्ति ने मतदान की प्रक्रिया में भाग नहीं लिया।

Leave a Comment