भीषण गर्मी में बिना पानी बेहाल हैं पशु पक्षी,, नहरों में पानी भरने के बाद भी नहीं भरे ताल तलैया

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में नहरों में पानी चलने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के गांव में ताल तलैया नहीं भरे गए जिसके कारण जानवर पशु पक्षी बेहाल हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ताल तलैयों को भरे जाने की मांग की है।
इस समय लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। दिन के समय बिना काम के लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं। पशु पक्षी और जानवर भी छांव की तलाश में नजर आते हैं। दोपहर में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं। लगभग एक सप्ताह किसानों के साथ ही ताल तलैयों को भरने के लिए नहरों को चालू कर दिया गया है। लेकिन ब्लॉक क्षेत्र के कई गांवों में तालाब तक पानी नहीं पहुंचा है। गर्मी के मौसम में पशु पक्षी तालाब आदि के पानी से ही अपनी प्यास बुझाते हैं। लेकिन अब तक तालाबों में पानी न पहुंचने से लोग परेशान हैं। ग्रामीण राकेश कुमार, रामजी, श्यामजी ,अनिरुद्ध आदि ने बताया कि नहरें तो चालू हो गई हैं। लेकिन अभी तालाबों तक पानी नहीं पहुंचा है। ऐसे में गांव के तालाब पशु पक्षियों के लिए गर्मी के मौसम में वरदान साबित होते हैं। यदि तालाब पानी से भर जाते हैं, तो पशु पक्षियों को राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने डीएम से नहरों का पानी तालाबों तक पहुंचाने की व्यवस्था कराने की मांग की है।

Leave a Comment