Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

माध्यमिक शिक्षक संघ का वार्षिक सम्मेलन आयोजित,, मुख्य अतिथि ने कही ये बात

लखनऊ । माध्यमिक शिक्षक संघ का आज वार्षिक सम्मेलन राजधानी लखनऊ में आयोजित हुआ। आज हुए वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं नेता शिक्षक दल सुरेश कुमार त्रिपाठी रहे। सम्मेलन में एमएलसी एवं सहयोगियों द्वारा वर्ष 2019, 2020, 2021 एवं 2022 के 212 एवं वर्ष 2019 के पूर्व के 127 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को माला पहनाकर तथा शाल, स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट किया गया। इसी के साथ वर्ष 2019 के नवनियुक्त 62 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को माला पहनाकर एवं उपहार भेंट कर मुख्य अतिथि से परिचय कराया गया।


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर पी मिश्र द्वारा मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी अतिथियों में शिक्षकों का स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ0 आर के त्रिवेदी ने संचालन किया तथा जिला मंत्री महेश चंद्र ने सभी का आभार व्यक्त किया।

मुख्य अतिथि ने कही ये बात

सम्मेलन के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सरकार की शिक्षकों की उपेक्षा पूर्ण नीति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही संगठन पुरानी पेंशन की बहाली तथा वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन निशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि मांगों को पूरा कराने के लिए शिक्षक महासंघ के बैनर तले नववर्ष की शुरुआत में आंदोलन शुरू करेगा। श्री त्रिपाठी ने सम्मेलन के सफल आयोजन पर जिला संगठन को बधाई दी।

कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह एवं आय – व्यय निरीक्षक मीता श्रीवास्तव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजक संध्या रस्तोगी तथा सतीश गुप्ता की टीम को झंडा गान, स्वागत गीत तथा लोक नृत्य के आयोजन में सहयोग किया।
सम्मेलन को विशिष्ट अतिथि हेम सिंह पुंडीर पूर्व एमएलसी, जगदीश किशोर जैन पूर्व एमएलसी, इंद्रासन सिंह महामंत्री, सुभाष चंद्र शर्मा पूर्व एमएलसी, डॉ प्रमोद कुमार मिश्र पूर्व एमएलसी, डॉ0 आर0पी0 मिश्र प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता, रामेश्वर उपाध्याय उपाध्यक्ष, ध्रुव मित्र शास्त्री, आय-व्यय निरीक्षक, नरेंद्र कुमार वर्मा प्रदेशीय मंत्री आदि ने संबोधित किया।

Subscribe our channel on YouTube : up news sirf sach

Leave a Comment