(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । भारत विकास परिषद का वार्षिक चुनाव मोहल्ला गणेशजी में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से डॉ. वेद प्रकाश शर्मा को अध्यक्ष चुना गया।
नगर के मोहल्ला गणेश में भारत विकास परिषद का वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में अजय इटौरिया और सहपर्यवेक्षक रमेशचंद्र गुप्ता मौजूद रहे। प्रक्रिया में सभी पदों पर एक एक नामांकन आने से सभी सदस्यों को सर्वसम्मति से चुन लिया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, सचिव डॉ. बृजेंद्र दुबे, कोषाध्यक्ष सुशील बाजपेई और महिला संयोजिका निशा माहेश्वरी को चुना गया। संस्था संरक्षक डॉ. सुरेशचंद्र साहनी, जितेंद्र सिंह गुर्जर, मुकेश साहनी, गिरीश गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, राजीव माहेश्वरी मनोनीत हुए। इस दौरान अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद हमेशा ही समाजसेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता रहा है। आगे भी समाजसेवा के कार्यों को जारी रखा जाएगा। क्योंकि दूसरों की सेवा करने से जो संतोष प्राप्त होता है वह और कहीं प्राप्त नहीं होता है। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र मिश्रा ने किया। इस मौके पर श्यामकिशोर गुप्ता, अनुराग बहरे, प्रेमदास गुप्ता, धर्मेंद्र मिश्रा, शिवशंकर, अनंता गुप्ता, अतुल खन्ना, राजू मानपुरा, अरूणकांत, वरूण श्रीवास्तव, प्रशांत पुरवार आदि मौजूद रहे।
Contact for Advertisement : 9415795867