
Lucknow News Today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाल दिवस के उपलक्ष में बच्चों को खेल के प्रति उत्साहित करने के लिए इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अलका बोस ने वार्षिक खेल प्रतियोगिता को बच्चों को समर्पित किया। विभिन्न प्रकार के खेल और उपहार पाकर बच्चे प्रसन्न दिखे। आज हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आरएस कुशवाहा,विशिष्ट अतिथि राज कुमार सिंह,सोमिल कुशवाहा, डॉ. रश्मि शर्मा , डॉ.अमित श्रीवास्तव, रीना त्रिपाठी उपस्थित रहे।

वार्षिक खेल प्रतियोगिता में प्री नर्सरी से लेकर इंटर तक की कक्षाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें दो सौ मी सौमीटर दौड़ का आयोजन हुआ। जो विभिन्न वर्गों में अलग-अलग आयोजित की गई। प्री नर्सरी के बच्चों ने जहां बोलिंग रेस में हिस्सा लिया तो वहीं नर्सरी के बच्चों ने कोन रेस केजी के बच्चों ने अरेंजिंग बैग, क्रॉल रेस, फ्रॉग रेस और लेमन रेस, चेयर रेस, थी लेग रेस में प्रतिभाग़ किया । दो सौ मीटर रेस में विशाल ,सौ मीटर रेस गर्ल्स में आरुषि, सौ मीटर रेस बॉयज में कर्मवीर ,दो सौ मी बॉयज में राजवीर, सौ मी गर्ल्स में दिव्या ने जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही सत्य हाउस जो की ब्लू ड्रेस में उपस्थित थे ओवरऑल प्रतियोगिताओं में अधिकतम पुरस्कार जीतकर विजेता रहे। सत्य हाउस के कर्मवीर, अभिषेक शौर्य, तन्मय ने ट्रॉफी लेकर के अपनी पूरी टीम का गौरव बढ़ाया।

खेल प्रतियोगिताओं में निर्देशन का काम अर्पित पांडे,अमित यादव अखिलेश, सबीना, सुधीर कुमार ने बहुत ही कुशलता पूर्ण किया इस प्रकार बाल दिवस के इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर जहां विभिन्न पुरस्कार जीते वहीं अभिभावकों और बच्चों के चेहरे खुशी से चाहते हुएदिखाई दिए।
