उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ का वार्षिक स्पोर्ट्स मीट सकुशल संपन्न

Annual sports meet of Uttar Pradesh Institute of Forensic Science Lucknow concludes safely

डीएनए सुपर किंग टीम ने क्रिकेट मुकाबला जीता

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस (यूपीएसआईएफएस) लखनऊ द्वारा कल अपने वार्षिक स्पोर्ट्स मीट के अवसर पर एक क्रिकेट मैच का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह मैच एसडीआरएफ लखनऊ के मैदान में आयोजित किया गयाl
यूपीएसआईएफएस के छात्रों बीएससी जाइंट्स और डीएनए सुपर किंग्स के बीच हुए इस मैच में खेल भावना और कौशल का जोशीला प्रदर्शन देखने को मिला। डीएनए सुपर किंग्स इस रोमांचक मुकाबले में बीएससी जॉइंट को 101 रनों के स्कोर को पार कर विजयी हुआ।


जब खिलाड़ियों ने मैदान पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तो माहौल खुशी और उत्साह से भर गया। खेल के प्रति उनका समर्पण और जुनून स्पष्ट था, जो यूपीएसआईएफएस की खेल भावना को दर्शाता है।
इस अवसर पर खेल के मैदान में मुख्य अतिथि के रूप में सेनानायक एसडीआरएफ डॉ सतीश कुमार विशिष्ट अतिथि एडिशनल एसपी चिरंजीवी मुखर्जी एवं अस्सिटेंट रजिस्टार डॉ गौरव राय उपस्थित रहे l मुख्य अतिथि डॉ सतीश कुमार ने मैच में पहली बाल डालकर मैच का शुभारंभ कियाl

इस अवसर पर छात्रों ने निदेशक डॉ. जी के गोस्वामी के द्वारा अद्वितीय अवसर प्रदान करने के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को स्वीकार कर आभार व्यक्त किया।
एडिशनल एसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने इस अवसर पर कहा कि स्पोर्ट्स मीट के अवसर पर आयोजित क्रिकेट मैच ने सौहार्द, खेल कौशल और उत्कृष्टता का उदाहरण दिया जो यूपीएसआईएफएस के खेल भावना को परिभाषित करता है।


संस्थान के निदेशक डॉ जीके गोस्वामी ने सभी छात्रों एवं विजय टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी l
डॉ. पौरभी सिंह, फैकल्टी खेल प्रभारी, संतोष तिवारी, पीआरओ , सतीश सचान, आरआई, डॉ. सौरभ यादव, सहायक प्रोफेसर, डॉ. संग्राम संधू, और डॉ. अभिषेक उपाध्याय, फैकल्टी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से छात्रों का हौसला बढ़ाया और इस तरह की पहल के लिए संस्थान के सामूहिक समर्थन को प्रदर्शित किया।
डॉ. पौरभी सिंह, फैकल्टी (खेल प्रभारी) ने कहा कि भविष्य में भी छात्रों के कौशल प्रदर्शन को देखते हुए खेल आयोजित किए जाएंगेl छात्रों ने प्रतियोगी मैच के बाद एसडीआरएफ के साथ भी एक अभ्यास मैच खेलाl

Leave a Comment