इस कॉलेज की ओर से आयोजित हुआ वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह,,

Annual talent felicitation ceremony organized by this college,

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Lucknow news today । कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज आलमबाग की ओर से वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह प्रज्ञानंम का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ सेंट्रल मनीषा सिंह , उच्च शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक प्रोफेसर बीएल शर्मा और स्क्वाड लीडर अभय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

शिक्षा के क्षेत्र में तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने के लिए व बच्चियों की शिक्षा के लिए प्रयासरत रहने के लिए रीना त्रिपाठी तथा नीता खन्ना को सम्मानित किया गया ।इसके साथ ही विद्यालय में उपस्थित विभिन्न प्रतियोगिताओं और कक्षाओं में उच्च स्थान प्राप्त बच्चियों को सम्मानित कर सर्टिफिकेट वितरित किए गए।

कुलपति ने छात्राओं से कहा कि यदि जीवन का उद्देश्य और लक्ष्य स्पष्ट है तो उसे अपने से कोई रोग नहीं सकता। वही मनीष सिंह ने बच्चियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना मेंटली और फिजिकली स्ट्रांग बनने की सलाह दी तथा ऊंचे सपना देखकर उन्हें साकार करने के लिए सही रास्ता चुनते हुए आगे बढ़ाने को कहा उन्होंने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव के बारे में भी जागरूक किया। पूरे आयोजन को सकारात्मक रूप देने के लिए सभी ने कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर सारिका दुबे की प्रशंसा की तथा सारिका दुबे ने सभी उपस्थित छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बेटियों को शिक्षा रूपी हथियार का मजबूती से प्रयोग करने को कहा।

Leave a Comment