
UP News Today । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को आज एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल गुरुवार को यूपी कांग्रेस के shamli जनपद से पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक सैनी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी पदाधिकारीयों पर अवहेलना का आरोप लगाते हुए हाथ का साथ छोड़ दिया और कमल खिलाने के लिए दिल्ली रुख कर लिया है वहां पर वह संघ के वरिष्ठ नेता संजय जोशी के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
शामली के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं दीपक सैनी
बता दे आपको उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शामली जनपद के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक सैनी पिछले काफी समय से पार्टी की नीतियों और पदाधिकारीयों की अवहेलना से परेशान चल रहे थे। दीपक ने फोन पर बताया कि उनका कहना है कि उन्होंने पुराने कार्यकर्ताओं के साथ हो रही भेदभाव की बात को जब अपने वरिष्ठ पदाधिकारीयों को बताने का प्रयास किया तो उनकी कोई बात सुनने वाला ही नहीं है और जो लोग पिछले 4 से 5 साल में पार्टी में शामिल हुए हैं उनको बहुत ही महत्व दिया जा रहा है जबकि पुराने कार्यकर्ताओं को नेगलेक्ट किया जा रहा है। इसी के चलते उन्होंने आज यह निर्णय लिया है कि वह कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करेंगे। दीपक सैनी ने बताया कि आज वह गाजियाबाद जनपद के प्रधान अनिल सैनी समेत बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ दिल्ली जाकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे और वहां पर वह संघ के वरिष्ठ नेता संजय जोशी के समक्ष भाजपा ज्वाइन करेंगे।
