Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हजरत कमाल शाह की मजार पर सालाना उर्स का आयोजन

Jalaun news today । हजरत कमाल शाह सैयद वली मजार लहचूरा का सालाना उर्स आज होगा। चादरपोशी के साथ ही रात में कब्बाली का प्रोग्राम और लंगर भोज आयोजित होगा। यह जानकारी आयोजक मंडल के रज्जन शाह ने दी है।
कोंच रोड पर लहचूरा के पास बनी हजरत कमाल शाह सैयद वली की मजार पर प्रतिवर्ष सालाना उर्स का आयोजन किया जाता है। गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल इस उर्स में हिंदू मुस्लिम सभी धर्मों के लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। आयोजक मंडल के सदस्य रज्जन शाह ने बताया कि पांच जून दिन बुधवार को आयोजित होने वाले उर्स में मजार पर चादरपोशी, फातिहा के बाद लंगर भोज होगा। रात में जबावी कब्बाली का प्रोग्राम होगा। बताया कि उर्स के आयोजन में सभी धर्मों के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेेते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष शिवराम तोमर हैं, उन्हीं के देखरेख में सारे कार्यक्रम संपन्न होंगे। सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

Leave a Comment