रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन पुलिस ने उस सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है जिसने बेटी के साथ अनैतिक संबंध बनाए जाने और विरोध करने पर मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी भूरेलाल करीब 15 वर्ष पूर्व हैदराबाद से एक विधवा महिला से शादी कर उसे अपने घर ले आया था। महिला के पहले पति से एक बेटी थी। 27 वर्षीय बेटी की करीब आठ वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसके एक बेटा भी है। लेकिन पति से अनबन के चलते वह लगभग चार वर्ष पूर्व बेटे को पति के पास छोड़कर मायके आकर रहने लगी। बीती पांच अप्रैल की सुबह बेटी अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंची थी। जहां उसने बताया था कि उसका सौतेला पिता उसके साथ जबरन अनैतिक संबंध बनाता है। विरोध करने पर उसके साथ मारपपीट करता है। उसने आरोप लगाया था कि चार अप्रैल की रात सौतेला पिता उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ संबंध बनाने लगा। जब विरोध किया तो मारपीट की। मां ने बचाना चाहा तो उसके साथ भी मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गुरूवार की देर रात कोतवाल अजीत सिंह को सूचना मिली कि आरोपी सौतेला पिता कहीं बाहर भागने की फिराक में औरेखी मोड़ के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही वह एसएसआई गौरव मिश्रा और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां से पुलिस भूरेलाल को पकड़कर कोतवाली ले आई। कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

