(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सीट बैल्ट व हैलमेट लगाकर चलने के लिए आरटीओ ने अनोखी पहल की। उन्होंने नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को फूलों की माला पहनाकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

एआरटीओ राजेश कुमार शाक्य ने वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अनोखी पहल की। देवनगर चौराहे पर चलाए गए चेकिंग अभियान में उन्होंने ऐसे दोपहिया वाहन चालक जो हैलमेट लगाकर वाहन नहीं चला रहे थे, उन्हें रोककर फूलों की माला पहनाई और उनसे अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें और हमेशा दोपहिया वाहन को चलाते समय हैलमेट पहनकर रखें। इसी तरह ऐसे चार पहिया वाहन चालक जो सीट बैल्ट नहीं लगाए थे उन्हें भी रोककर माला पहनाते हुए अपील की कि सुरक्षित रहने के लिए वाहन चलाते समय सीट बैल्ट जरूर लगाएं। कहा कि यातायात नियम आपकी सुरक्षा के लिए ही हैं। यदि आप नियमों का पालन करते हैं तो आप ही सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचेगे। कहा कि आप देख रहे हैं कि आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसका प्रमुख कारण ओवर स्पीड और यातायात नियमों का पालन न करना ही हैं। जब आप घर से निकलते हैं तो अपना परिवार छोड़कर निकलते हैं। आपकी वापसी तक परिवार के लोग आपकी राह देखते हैं। इसलिए उनका भी ध्यान रखें और सुरक्षित घर पहुंचे।
