Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्यकर के असिस्टेंट कमिश्नर ने चलाया चेकिंग अभियान, बिना प्रपत्र मिले वाहनों पर हुई कार्यवाही

Jalaun news today ।जालौन नगर में राज्यकर के असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्यकर एमपी सिंह ने चैकिंग के दौरान लोहे के गेट और जाली लदी पिकअप को पकड़ा। मांगने पर जरूरी प्रपत्र न दिखा पाने पर पिकअप को कोतवाली में खड़ा कराया। जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्यकर एमपी सिंह बुधवार की सुबह बंगरा रोड पर चैकिंग कर रहे थे। चैकिंग के दौरान एक पिकअप गाड़ी मध्यप्रदेश से लोहे का सामान लादकर आ रही थी। टीम ने गाड़ी रोककर जब तलाशी ली तो उसमें लोहे के गेट, जाली, जंगला आदि लदे हुए थे। टीम ने जब पिकअप चालक से ई बिल व अन्य जरूरी प्रपत्र मांगे तो चालक ने उन्हें नहीं दिखा सका। जिसके चलते टीम ने पिकअप को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस बाबत असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्यकर एमपी सिंह ने बताया कि चालक बिना ई बिल के समान लेकर आ रहा था। टीम आंकलन कर जुर्माने की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Comment