घर के बाहर खड़े संदिग्ध व्यक्ति को टोकने पर हमला,, पीड़ित ने लगाई पुलिस से गुहार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में रात में घर के बाहर खड़े व्यक्ति को टोकने पर उसने गृहस्वामी पर हमला कर दिया। जिसमें पीड़ित बाल बाल बचा। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी जितेंद्र कुमार बाथम ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उनके ताऊ की तबियत खराब थी। उन्हें दिखाने के लिए वह ग्वालियर गया था। देर रात करीब ढाई बजे वह ग्वालियर से वापस आया। जब वह अपने घर पहुंचा तो एक व्यक्ति मुख्य दरवाजा खोलकर वहां खड़ा हुआ था। जब उन्होंने उसे टोका तो वह भागने लगा। कुछ दूरी तक पीछा करने पर अचानक से उसने रूककर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिसमें वह बाल बाल बच गया। रात के समय उसके दरवाजे पर खड़े उपरोक्त व्यक्ति की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा के साथ ही हमला करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment