Jalaun news today ।जालौन नगर क्षेत्र में मंगलवार की सुबह उरई से जालौन आ रहा तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर अकोढ़ी दुबे के पास पलट गया। ऑटो पलटने से उसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान एक घायल की मौत हो गई। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद ऑटो चालक मौके से भाग निकला। वहीं पुलिस ने ऑटो कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा कराया।
सुबह के समय तीन से पांच बजे के बीच उरई स्टेशन पर कई ट्रैन आती हैं। यहां से कई सवारियां विभिन्न स्थानों के लिए निकलती हैं। इतनी सुबह बसें न चलने का फायदा ऑटो चालक उठाते हैं। स्टेशन पर खड़े ऑटो पर सवारियां भी जल्द अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ऑटो में सवार हो जाती हैं। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे आधा दर्जन से ज्यादा सवारियों को बैठाकर एक ऑटो जालौन की ओर तेज गति से आ रहा था। उरई जालौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर अकोढ़ी दुबे के पास अचानक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।
ऑटो पलटने से उसमें सवार रणधीर यादव (30) निवासी अयोध्या, राहुल पांडेय (35) व उनके भाई मनोज पांडेय (47) निवासी अमराहा कानपुर देहात, राज राजपूत (18) व इरफान अली (28) निवासीगण करियापुर थाना अमराहा कानपुर देहात घायल हो समेत प्रवीण शुक्ला उर्फ सोनू शुक्ला (30) पुत्र सुनील शुक्ला निवासी सहाव घायल हो गए। हादसे में प्रवीण शुक्ला को गंभीर चोटें आईं साथ ही उनके सिर में भी चोट लगी। मौके से निकल रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल विमलेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां सहाव निवासी प्रवीण शुक्ला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
वहीं अन्य घायलों को गंभीर चोटें न होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मृतक के परिजनो को सूचना दी व शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना के बाद से ऑटो चालक मौके से भाग निकला।पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा कराया है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि अभी घायलों या मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर नही दी गई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व नगर अध्यक्ष ने कही ये बात
जालौन। पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल कुमार यगयिक ने आरोप लगाया कि ऑटो सवार घायल यात्री सुबह लगभग पांच बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए थे। उस समय वहां केवल एक वार्ड बॉय था। लगभग एक घण्टे तक कोई भी डॉक्टर मरीजों को अटेंड करने नहीं पहुंचा। वार्ड बॉय ने ही मरीजों का उपचार किया। इसके बाद ही डॉक्टर अस्पताल पहुंचे।