Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नए वर्ष के पहले दिन बीसीसीआई ने की महत्वपूर्ण बैठक,,,इस पर की गई चर्चा

नए साल के पहले दिन बीसीसीआई ने एक महत्वपूर्ण बैठक की है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में कई अहम फैसलों को लिया गया है। प्रभासाक्षी के अनुसार इस बैठक के बाद बीसीसीआई एक्शन मोड में नजर आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार बैठक में भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्डकप के प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क : 9415795867

प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई साल 2023 के पहले दिन से ही एक्शन के मूड में नजर आई है। इस दिन बीसीसीई ने एक रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया है। इस बैठक में भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप के प्रदर्शन पर भी इस बैठक में चर्चा की गई है। बीसीसीआई की बैठक में कहा गया कि खिलाड़ियों को टीम में चयन पाने के लिए योयो टेस्ट देना होगा। खिलाड़ी इस टेस्ट में पास होंगे तभी वो टीम में चयन लेने के लिए पात्र होंगे।

ये होता है योयो टेस्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार योयो टेस्ट एक फिटनेस टेस्ट है जिसमें खिलाड़ियों की फिटनेस की जांच की जाती है। इस टेस्ट में खिलाड़ियों का स्टेमिना भी देखा जाता है। इस टेस्ट में पूरी तरह से टेक्नोलॉजी की मदद से लिया जा सकता है। बता दें कि टेस्ट में 20 मीटर पर एक शंकु रखा होता है। इसमें खिलाड़ियों को दौड़ना होता है।

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जानकारी

बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में खेलने से पहले घरेलू सेशन भी खेलना होगा। बैठक में बीसीसीआई ने योयो टेस्ट और डेक्सा को चयन प्रक्रिया का हिस्सा बना दिया है। इस बैठक में इस वर्ष होने वाले विश्व कप को लेकर भी चर्चा की गई है।
आईपीएल 2023 और विश्व कप 2023 को लेकर भी इस बैठक में विचार विमर्श किया गया है। आईसीसी विश्व कप 2023 की तैयारियों के लिए, एनसीए आईपीएल फ्रेंचाइजी को लेकर भी चर्चा की गई है।

इन दिग्गजों की मौजूदगी में हुई बैठक

प्रभासाक्षी के अनुसार बीसीसीआई की बैठक में अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद रहे। इस बैठक में चेतन शर्मा भी मौजूद रहे।

Leave a Comment