(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर में महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर में विभिन्न मंदिरों पर अखंड रामायण पाठ, शिव स्तुति, शिव महापुराण आदि का पाठ किया गया। शनिवार को मंदिरों में हवन कर कार्यक्रम का समापन किया गया और जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया।
भगवान शिव के पर्व महाशिवरात्रि पर नगर के विभिन्न मंदिरों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील परिसर में रानी ताई बाई के महल में स्थित पुरातन शिव मंदिर पर अखंड रामायण पाठ व सवामनी हवन का आयोजन किया गया। इसके अलावा मोहल्ला पुरानी हाट स्थित शिव मंदिर, मोहल्ला जोशियाना स्थित शिव मंदिर, कोतवाली स्थित रक्षिकेश्वर मंदिर, नर्मदेश्वर मंदिर आदि में अखंड रामायण पाठ, शिव स्तुति, महमृत्युंजय जप, शिव महापुराण का पाठ किया गया। शनिवार को कार्यक्रम के समापन पर हवन पूजन किया गया। शाम को जगह जगह भंडारे का आयोजन किय गया। जिसमें भक्तों ने पहुंचकर भंडारे को चखा। कार्यक्रम में लेखपाल वैभव त्रिपाठी, एड. प्रदीप गुप्ता, उमेश दीक्षित, आरके बाबू आदि ने सहयोग किया।
Contact for advertisement : 9415795867

