MP News today । कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज मध्यप्रदेश पहुँचेगी। उनकी इस यात्रा में शामिल होने के लिए एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ भी रवाना हो गए हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने जाते समय उन्होंने मीडिया से कहा कि यह जनसंपर्क का सबसे अच्छा माध्यम है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी द्वारा पिछले काफी समय से भारत जोड़ो नया यात्रा देश में चलाई जा रही है । मणिपुर से शुरू हुई यह यात्रा आज मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी। मध्य प्रदेश की सीमा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रवेश करने से पहले कांग्रेस पदाधिकारीयों में काफी उत्साह है तो वही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी यात्रा में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं । भारत जोड़ो ने यात्रा में शामिल होने के लिए जाने से पूर्व सीएम कमलनाथ ने मीडिया से बात की । उन्होंने कहा कि मैं भी न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहा हूं न्याय यात्रा में जो जनसंपर्क होता है वह सबसे अच्छा माध्यम है । मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्यप्रदेश में 5 दिन की है इसमें वह समय पूरा देंगे और स्थानीय लोगों को भी इस यात्रा में समय मिलना चाहिए।
आज से मध्यप्रदेश में 5 दिन रहेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा,एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से कही यह बात
Bharat Jodo Nyay Yatra will remain in Madhya Pradesh for 5 days from today, former Chief Minister of MP told this to the media