Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

इंडोनेशिया से मीडिया में आई ए बड़ी खबर, माउंट मरापी में ज्वालामुखी में विस्फोट,,11 पर्वतारोहियों के शव बरामद

Big news came in media from Indonesia, volcanic eruption in Mount Marapi, bodies of 11 climbers recovered.

इंडोनेशिया से सोमवार को एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंडोनेशियाई बचावकर्मियों ने माउंट मरापी में ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद सोमवार को 11 पर्वतारोहियों के शव बरामद किए और कम से कम 22 अन्य की तलाश की जा रही है। प्रभासाक्षी की रिपोर्ट्स के अनुसार इंडोनेशिया के बेस्ट सुमात्रा की खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख अब्दुल मलिक ने बताया कि बचाव कर्ताओं ने सोमवार सुबह पर्वतारोहियों के 11 शव बरामद किए । रिपोर्ट्स के अनुसार वे लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं । उन्होंने तीन और लोगों को बचाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा कि शव और पीड़ितों को निकालने की प्रक्रिया जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंडोनेशिया के वेस्ट सुमात्रा अगम प्रांत में स्थित माउंट मरापी में रविवार को अचानक विस्फोट से आसमान में 3,000 मीटर तक राख की मोटी परत छा गयी और राख के बादल कई किलोमीटर तक फैल गए। प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को करीब 75 पर्वतारोहियों ने 2,900 मीटर ऊंचे पर्वत पर चढ़ाई शुरू की थी और वे फंस गए हैं। पडांग में स्थानीय तलाश एवं बचाव एजेंसी के एक अधिकारी हैरी अगस्टियन ने बताया कि इनमें से आठ को रविवार को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। (साभार प्रभासाक्षी)

Leave a Comment