अमेरिका से बड़ी खबर : जो बाइडेन नहीं लड़ेंगे चुनाव,, पत्र लिखकर दी जानकारी

USA president election। अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि देश के हित के लिए मैं चुनाव से बाहर हो रहा हूं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति जो बिडेन ने यह बात लेटर लिखकर कही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं और इसी बीच एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका में 28 जून को हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन की पार्टी के नेता यह मांग कर रहे थे कि वे राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी छोड़ दें। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पत्र लिखकर इस बात का ऐलान किया है कि वह राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे। वह चुनाव से बाहर हो रहे हैं इस बात का ऐलान उन्होंने पत्र लिखकर भी किया है।

Bbc की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति के रूप में सेवा देना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है. हालांकि, मेरा इरादा दोबारा चुनाव लड़ने का था, लेकिन मेरा ये मानना है कि मेरी पार्टी और देश के हित में यही है कि मैं उम्मीदवारी वापस ले लूं और पूरी तरह अपना ध्यान अपने बाक़ी कार्यकाल में राष्ट्रपति पद की ज़िम्मेदारी पूरी करने में लगाऊं.”

Leave a Comment