Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत,,

Bike rider dies after being hit by unknown vehicle

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा निवासी किसान वीरसिंह कुशवाहा (48) पुत्र जयलाल कुशवाहा रविवार को अपने खेत पर बेझर कटाई करा रहे थे। रात करीब नौ बजे वह खेत से बेझर की कटाई कराकर बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। हीरापुर मोड़ के पास जब वह बाइक से अपने गांव जाने के लिए मुड़े तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार वीर सिंह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से निकल रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉंक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पति की मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी सीमा का रो रोकर बुरा हाल था। बता दें, मृतक के एक बेटी अनन्या (8) व बेटा अयान (5) है।

Leave a Comment