
Lucknow crime news today । यूपी की राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात अपने पति के साथ शादी समारोह में जा रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने गले में पहने कीमती लूट लिए। घटना की सूचना पीड़िता ने पति के माध्यम से पुलिस को दी । पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
यह है मामला
मिली जानकारी के अनुसार कैसरबाग खाना क्षेत्र के रहने वाली पूर्णिमा सोनकर अपने देवर की बारात में शामिल होने के लिए पति के साथ महानगर क्षेत्र के छन्नीलाल चौराहे के पास आई थी। बताया जा रहा है कि अभी वह चौराहे के पास मारुति सर्विस सेंटर पास स्कूटी रोककर पति को देख रही थी उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले में पड़ी कीमती जेवरात लूट लिए और मौके से भाग निकले। सरेराह हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने कही यह बात
सरेराह हुई इस घटना के सम्बंध में लखनऊ पुलिस कमिश्नर मीडिया सेल ने बयान जारी करते हुए कहा कि महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है। डीसीपी ने इस घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया है।


