Loksabha chunav : उत्तर प्रदेश के मेरठ – हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अरुण गोविल ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या समेत कई अन्य वरिष्ठ लोग मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद श्री गोविल ने x पर कहा कि मेरठ हापुड़ के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प लेकर नामांकन दाखिल किया।
भगवान श्रीराम का अदा किया था रोल
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने अस्सी के दशक में दूरदर्शन पर आए धारावाहिक रामायण में भगवान श्रीराम का रोल अदा किया था।
घर से लिया भगवान का आशीर्वाद
मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल आज अपना नामांकन दाखिल करने के पहले घर से पूजा अर्चना करके निकले और नामांकन पत्र दाखिल किया।