राजस्थान में भाजपा विधायक की माफियाओं को खुली चेतावनी,, ढूंढ़ ढूंढ़ कर निकालूंगा और नाश्ते में खाऊंगा

BJP MLA's open challenge to the mafia, I will find out and eat it for breakfast.

Rajsthan news today ।राजस्थान में बीते दो दिन पूर्व आये विधानसभा चुनाव के परिणामों में जीत हासिल करने वाले भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नवनिर्वाचित विधायक का कहना है कि माफियाओं को ढूंढ-ढूंढकर निकालूंगा और नाश्ते में खाऊंगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान के जयपुर की झोटवाड़ा सीट से चुनाव में जीत हासिल करने वाले कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (सेवानिवृत्त) का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार उन्होंने माफियाओं को आगाह करते हुए कहा कि माफियाओं को ढूंढ-ढूंढकर निकालऊंगा और नाश्ते में खाऊंगा।


वायरल हो रहे वीडियो में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कह रहे हैं, माफियाओं को ये नहीं पता है कि मैं माफिया को नाश्ते में खाता हूं. जितने माफिया हैं, वो कान खोलकर सुन लें, रोक सकते हो तो रोक लो और नहीं रोक पाए तो नाश्ते में खाऊंगा…नाश्ते में खाऊंगा माफिया को. ढूंढ-ढूंढकर निकालऊंगा. हिम्मत है तो रोककर दिखा दो। फिलहाल भाजपा विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Our Address : Kaiserbagh Lucknow ! Gomti nagar lucknow ! Bhootnath Indira Nagar Lucknow! Contact 9335088801,8317070299
Visit : www.tuliphitech.com

Leave a Comment