UP by-election news : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने चार प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है । आज जारी की गई लिस्ट में लखनऊ पूर्व और दुद्दी समेत दो अन्य के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है।
बता दे आपको उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व लखनऊ पूर्व से विधायक आशुतोष टंडन उर्फ़ गोपाल जी टंडन का बीते दिनों बीमारी के चलते निधन हो गया था । इसके बाद उनकी सीट खाली हो गई थी इसके अलावा यूपी की तीन अन्य जगहों पर सीट खाली हो गई थी जिसके चलते अब यहां पर उपचुनाव होना है । इन्हीं उपचुनाव को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने चार प्रत्याशियों के नाम पर ऐलान कर दिया है।
इनके नाम का हुआ एलान
आज जारी की गई लिस्ट के अनुसार लखनऊ पूर्व से ओ पी श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया गया है तो ददरौल से अरविंद सिंह उम्मीदवार होंगे गैरसेंण से शैलेंद्र सिंह शैलू को प्रत्याशी बनाया गया है तो दुद्धि से श्रवण गोंड मैदान में रहेंगे।