Jalaun news today । भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र के बूथों पर आयोजित कार्यक्रमों में महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर भाजपा की विकास यात्रा के बारे में बताया गया।
भाजपा के स्थापना दिवस पर बंगरा मंडल के बूथ संख्या 125 ग्राम मिझौना, रूरा आदि गांवों में भाजपा के स्थापना दिवस पर महापुरूषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान 06 अप्रैल 1980 को पार्टी की स्थापना के बाद से अब तक के विकास के बारे में बताया गया। इस दौरान जिला संयोजक व शक्ति केंद्र प्रभारी मिझौना प्रशांत अवस्थी ने बताया कि लोकसभा में दो सीटों से भाजपा की शुरूआत हुई थी। भले की संख्या में कम रहे हों लेकिन कभी भी सिद्धांतों से समझौता नहीं रहा। यही कारण रहा कि लोगों का विश्वास भाजपा पर होता रहा। आज स्थिति यह है कि भाजपा लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी है। इसे और आगे बढ़ाना है। पार्टी को आगे बढ़ाने में जिन्हेांने योगदान दिया वह भी धन्यवाद के पात्र हैं। इस मौके पर बूथ अध्य्क्ष विकास बसेड़िया, पूर्व मंडल अध्य्क्ष रामदास दीक्षित, जिला महामंत्री महिला मोर्चा माण्डवी शर्मा, पुत्तूलाल कुशवाहा, संतोष शर्मा, विनय तिगुनायक, कुलदीप झा, रामशंकर वर्मा, विकास कुमार, सूर्यकुमार, रोहित तिवारी आदि मौजूद रहे।
जालौन ग्रामीण क्षेत्र में मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस,,,
BJP's foundation day celebrated in Jalaun rural area