Jalaun news today : जालौन नगर में एक सराफा कारोबारी युवक को चूना लगा कर फरार हो गया। पीड़ित का कहना है कि उसने सराफा व्यापारी के यहां सोने के जेवरात सही कराने के लिए देने एवं साथ में नए जेवरात बनवाने के लिए लगभग दो लाख रुपये जमा करने के बाद से सराफा व्यापारी गायब है। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बालमभट्ट निवासी राघवेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पास ही मानवी ज्वैलर्स नाम से सराफा की दुकान है। बीती 10 अप्रैल को उन्होंने दुकान संचालक को एक सोने की जंजीर, दो अंगूठी सही कराने के लिए दी थीं। इसके अलावा उन्हें सोने की चूड़ी व माथे की बेंदी बनवानी थी। जिसके लिए उन्होंने सराफा व्यापारी को एक लाख नब्बे हजार रुपये जमा किए थे। व्यापारी ने सभी चीजें 15 मई तक देने का वादा किया था। जब वह 15 मई को दुकान पर पहुुंचे तो उन्होंने 10 दिन का समय और मांगा एवं 25 मई को जेवरात देने का वादा किया। इसके बाद 25 मई को जब वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान बंद मिली और मोबाइल भी स्विच ऑफ है। तबसे बराबर जानकारी करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चल रहा है। पीड़ित ने पुलिस से उनके जेवरात दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।