बुंदेलखंड बार एशोसिएशन चुनाव प्रक्रिया : प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी ये जानकारी

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन के बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया पर व एल्डर्स कमेटी द्वारा घोषित की गई चुनाव तिथियों को लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव ने पत्रकार वार्ता में अपना पक्ष रखा है।
बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार लिटौरिया व सचिव ओंमकार दीक्षित ने संयुक्त रूप से बताया कि बुंदेलखंड एडघ्वोकेट बार एसोसिएशन गुंसिफ कोर्ट की निर्वाचित वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा 25 अप्रैल को आम सभा की मीटिंग कर सदस्यता नवीनीकरण व को चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी गई थी। कुछ व्यक्तियों द्वारा बिना किसी अधिकार के एल्डर्स कमेटी को एक प्रार्थना पत्र देकर पारित विधिक प्रक्रिया पर आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद एल्डर्स कमेटी के प्रमुख अम्बिका प्रसाद निरंजन व योगेशचंद्र त्रिपाठी द्वारा पूर्व पारित तिथियों को नजर अंदाज कर मौजूदा कार्यकारिणी को भंग सहित नई चुनाव तिथियां कर दी थीं इस गैर कानूनी प्रक्रिया से आहत होकर वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा दिनांक छह मई को प्रार्थना पत्र बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश प्रेषित किया गया था जिस पर बार काउंसिल अध्यक्ष द्वारा एल्डर्स कमेटी द्वारा दिनांक तीन मई को पारित आदेश स्थगित कर दिया गया और वर्तमान कार्यकारिणी को निर्देशित किया गया कि वह अपना कार्यकाल समयावधि तक पूर्ण करे। साथ ही एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन व सदस्यों को निर्देशित किया गया कि समय से. पूर्व कार्यकारिणी को भंग किया जाना कदाचरण की श्रेणी में आता है। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन व सदघ्स्यों को निर्देशित किया गया कि 15 दिन के अंदर बार काउंसिल ऑफ, उत्तर प्रदेश में उपस्थित होकर अपना जबाब प्रस्तुत करें। अब देखना यह होगा कि वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा सदस्यता अभियान पूर्ण कर मतदाता सूची जारी किया जाना है जो सदस्य अधिवक्ता सदस्यता, नवीनीकरण से वंचित रह गए हैं उनके बारें में नव नियुक्त एल्डर्स कमेटी क्या निर्णय लेती है।

Leave a Comment