Jalaun news today । बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के चुनाव में गुरूवार को नामांकन के दिन विभिन्न पदों पर नामांकन पत्र भरे गए। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट की कार्यकारिणी का चुनाव 30 मई को प्रस्तावित है। 30 मई को वोटिंग के साथ ही परिणाम भी जारी होंगे। इससे पूर्व गुरूवार को विभिन्न पदों पर नामांकन के साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चुनाव अधिकारी जयप्रकाश श्रीवास्तव व उमेश कुमार दीक्षित ने बताया कि गुरूवार को अध्यक्ष पद समेत अन्य पदों पर नामांकन पत्र भरे गए। जिसमें अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार लिटौरिया व जिवार सिंह राठौर ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार श्रीवास्तव का नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। वहीं सचिप व कोषाध्यक्ष पद पर ओमकार दीक्षित व नरेंद्र बाबू द्विवेदी ने नामांकन पत्र भरा है। इसके अलावा कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के पद पर मुलायम सिंह यादव व हर्षित राय श्रीवास्तव का नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है। बताया कि शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी होगी। इसके बाद 30 मई को मत डाले जाएंगे और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
