रिश्तों को कलंकित कर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या,, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

( ब्यूरो रिपोर्ट )

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक रिश्तो को कलंकित करने का मामला प्रकाश में आया है । यहां के नगराम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने सगे भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि एक भाई मां से गाली गलौज कर रहा था जिसका विरोध दूसरे भाई ने किया इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और भाई ने अपने भाई को मौत की नींद सुला दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दिया है।

फ़ाइल फोटो मृतक दिनेश


मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार नगराम थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में रहने वाले मनोज ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर छोटे भाई दिनेश को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रात में किसी बात को लेकर मनोज का अपनी मां सुंदरा से विवाद हो गया था और यह विवाद इतना बढ़ गया कि मनोज मां के साथ गाली गलौज करने लगा। इस बात का विरोध छोटे भाई दिनेश ने किया तभी मनोज और दिनेश के बीच में झगड़ा होने लगा इससे आवेश में आकर मनोज ने सिलबट्टे से दिनेश पर हमला कर दिया जिससे उसका सर फट गया आरोप है कि मनोज की पत्नी ने भी दिनेश को काफी पीटा और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में नगराम कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार राघव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Comment