
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों पर आज विराम लग गया है । आज यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए चार नए मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली । राज भवन में आयोजित होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पार्टी के समर्थकों में खासा उत्साह है और लोग अपने-अपने समर्थकों को माला पहनने के लिए राजभवन गेट से बाहर खड़े हुए हैं।
इन्होंने ली शपथ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज जिन चार मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली उनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर दारा सिंह चौहान सुनील शर्मा हुआ और अनिल कुमार के नाम शामिल हैं। जिन्होंने आज मंत्री पद की शपथ ली।
राजभवन के बाहर लगा समर्थकों का जमावड़ा

यूपी में आज होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार की सूचना पाकर मंत्री बनने वाले राजनीतिक दलों के सपोर्टर बड़ी संख्या में राजभवन गेट के बाहर पहुंच गए हैं । और वह अपने नेता का सबसे पहले स्वागत करने के लिए आतुर है। समर्थक बड़ी संख्या में कुल मालाएं लिए हुए पहुंचे।
