Lucknow news today । निषाद पार्टी के मुखिया और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी के सरकारी आवास पर हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
मीडिया से कही यह बात
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए डॉ संजय निषाद ने कहा कि, वो हमारे अभिभावक है, हमारे मार्गदर्शक है। उनसे दिशानिर्देश लेना और अपने दर्द को बताना हमारा काम है। संजय निषाद ने कहा कि 16 तारीख को निषाद पार्टी का स्थापना दिवस है, उसके लिए उन्हें आमंत्रित करना था। कार्यवाही और सुरक्षा से संबंधित कुछ मुद्दे थे। लापरवाह और मनमाने अधिकारियों के मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री से बात की है। लापरवाह और मनमाने अधिकारियों पर सबूत मिलने पर कार्यवाही की बात का भी संजय निषाद ने समर्थन किया। भाजपा सरकार में मनमुटाव की खबरों को संजय निषाद ने बेबुनियाद और विपक्ष की साजिश करार दिया। देखिये पूरी खबर आपकी अपनी चैनल पर # up news sirf sach
सीएम योगी से मिले कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद,,मीडिया से बताई यह हुई बात,,,,
Like & subscribe & comment & share